Uttarakhand Mishap : देवप्रयाग में तीर्थयात्रियों की गाड़ी पर गिरे पत्थर, 6 की मौत 4 घायल

Share

5 लोगों की मौके पर ही मौत, 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा, पंजाब के रहने वाले थे सभी

क्षतिग्रस्त वैन

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के देवप्रयाग (Devprayag) में एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना तिहरी गड़वाल जिले के देवप्रयाग के तीन धारा इलाके में घटित हुई। तीर्थयात्री एक मिनी वैन में सवार होकर ऋषिकेश से पौरी गड़वाल के श्रीनगर जा रहे थे। उसी दौरान पहाड़ के बड़े-बड़े पत्थर भरभराकर उनकी गाड़ी पर गिर गए। 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक घटना के शिकार हुए लोग पंजाब के रहने वाले है, क्यों की उनकी गाड़ी का नंबर पंजाब का है। कलेक्टर वी शानमुगम ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। तब तक 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं एक की अस्पताल में मौत हो गई। दो लोगों की मामूली चोटे आई है। घायलों को ऋषिकेश एम्स रैफर किया गया है।

एसडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि घायलों को एयरलिफ्ट कराने की कोशिश की गई। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर मौके पर नहीं पहुंच सका। मृतकों के परिजन को सूचना दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:   7 साल बाद घर लौटा Kedarnath Natural Disaster से लापता शख्स
Don`t copy text!