Uttrakhand Murder: गला रेतकर युवक की हत्या

Share

शव की नहीं हुई पहचान, कातिलों की तलाश जारी

Uttarakhand Murder Mystery
सांंकेतिक चित्र

देहरादून। उत्तराखंड (#Uttrakhand Murder) में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ लाश रेल्वे ट्रेक के पास पुलिस को पड़ी मिली थी। इस निर्मम हत्याकांड (Uttrakhand Brutal Murder) में अभी वजह पुलिस को पता नहीं चली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। हत्याकांड सुलझाने के लिए पुलिस की टीम जुट गई है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल के अलावा भौतिक सबूत जुटा रही है।
पुलिस ने बताया कि बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल (Priya Mall) के पीछे करीब एक बजे एक अज्ञात युवक के शव पड़ा होने की पुलिस को सूचना मिली थी। शव रेलवे बाउंड्री के पास करीब 30 वर्षीय युवक का है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के चेहरे पर कटे के गहरे घाव मिले हैं। साथ ही उसकी गले में तेज धारदार हथियार का कट मिला है। जिसके यह साबित होता है कि उसकी हत्या गला रेत कर (Brutal Murder) की गई थी। घटना स्थल बाउंड्री के पोल पर भी खून लगा मिला है। दीवार पर भी खून से सने हाथ छापे मिले है। घटना स्थल की स्थिति देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मृतक अपने बचाव के लिए प्रयास कर रहा था। शव की तलाशी में पुलिस को कपड़ों से पांच रूपए के सिक्के के अलावा एक अखबार मिला है। यह 30 सितंबर का हल्द्वानी संस्करण का अखबार है। मृतक ने एक कान में रिंग भी पहन रखी है। जिससे आशंका हैं साथ ही मृतक नैनीताल क्षेत्र का हो सकता है। मृतक ने स्वैटर, जैकेट व अन्य कपड़े पहने है। उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि उसकी हत्या लूट के इरादे से की गई है। पुलिस अधिकारियों से जरूरी जानकारी जुटाने के बाद घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं। एसआई मदन बिष्ट ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें:   Brutal Murder : महिला का गला रेता, आंखें फोड़ी, काट दिए दोनों हाथ
Don`t copy text!