हत्या करने वाला आरोपी भाजपा नेत्री का बेटा, पुलिस कर रही तलाश
देहरादून। उत्तराखंड़ (Uttrakhand Crime) के हरिद्वार (Haridwar Crime) शहर में एक व्यक्ति के सीने में कैंची घोंपकर निर्मम हत्या (Dehradun Brutal Murder) कर दी गई। इस हत्याकांड में भाजपा नेत्री का बेटा आरोपी है जो फरार चल रहा है। आरोपी ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। हत्याकांड के पीछे वजह बेहद मामूली सामने आई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना देहरादून (#Dehradun Brutal Murder) के हरिद्धवार (#Haridwar Brutal Murder) जिले के अनखल गांव की है। घटना की सूचना यह भी मिली थी कि दो लड़कों के विवाद में कैंची चल गई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहां पहुंचकर पुलिस को एक व्यक्ति मृत हालत में मिला। जिसकी पहचान किशन उर्फ अक्कू 31 साल (Kishan @ Akku) के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपक ने बुधवार सुबह कटिंग कराई थी। उसकी कटिंग को देखकर उसके दोस्त मजाक उड़ा रहे थे। वह बालों के मजाक को लेकर भावुक हो गया था। वह वहां से घर आने के लिए निकला। इसी दौरान मिशन रोड़ पर दीपक (Deepak) को उसका दोस्त अर्जुन मिल गया। जिसके साथ दोपहर करीब 12 बजे घर के पास ही रामकिशन मिशन अस्पताल के बाहर खड़े थे। उन्होंने दीपक को आवाज दी और अपने पास बुलाया था। किशन और दीपक दोनों गहरे दोस्त है किशन को देख वह समझ गया कि क्या बात है। किशन के पूछने पर दीपक ने उसे सारी बात बताई। तीनों बात करते—करते पास नाई की दुकान पर पहुंचे। इसी दौरान कैंची उठाकर किशन ने दीपक के कुछ बाल काट दिए। इस पर दीपक को गुस्सा आ गया। इसी बात को देकर दोनों में खीचा तानी हुई थी।
किशन ने एक अन्य कैंची उठाकर उसके बालों को भी काटना चाहा था। पर वह नाकाम रहा। उसने गुस्से में आकर किशन के सीने में कैंची से कई वार कर दिए। जिसके वार से किशन लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे लेकर दोस्त रामकिशन अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए आईसीयू मेंं भर्ती कर दिया था।
डॉक्टरों ने पहले उसके सीने से कैंची निकाल उपचार शूरू किया। किशन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (Journalist Union) के जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल शर्मा (Rameshwar Dayal Sharma) का भतीजा था। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली अस्पताल में भीड़ जमा होने लगी थी। सब को देख दीपक मौके से फरार हो गया था। करीब 4 बजे इलाज के दौरान किशन की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दीपक की तलाशी शुरू कर दी है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।