Dehradun Accident : खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Share
घटनास्थल

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में त्यूणी क्षेत्र में सोमवार को एक कार के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत सभी छह लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना में मारे गए लोगों में से तीन एक ही परिवार के हैं जबकि तीन अन्य नजदीकी रिश्तेदार हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बानपुर से त्यूणी बाजार की ओर रवाना हुई कार बानपुर से केवल आधा किलोमीटर दूर ही अचानक अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में जा गिरी। सूचना मिलने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन सभी कार सवारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान बानपुर के रहने वाले 32 वर्षीय पवन नेगी (चालक), उनकी पत्नी रश्मि (26), उनकी पुत्री इशिका (04), सहसपुर निवासी सुमन तोमर (33), उनका पुत्र आरंभ तोमर (05) और हिमाचल प्रदेश की शिमला की रहने वाली 72 वर्षीया मुस्तू देवी के रूप में हुई है। सुमन तोमर पवन नेगी की बहन और मुस्तू देवी उसकी मौसी थी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बनपुर वाहन दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजन को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

यह भी पढ़ें:   Dehradoon Brutal Murder: Serial देखकर बहनों ने की भाई की हत्या
Don`t copy text!