25-30 फीट की गहराई में फंसे होने की आशंका
महोबा। (Mahoba) देशभर में बोरवेल (Borwell) के गड्ढ़ें में गिरने के तमाम हादसे होने के बावजूद सावधानी नहीं बरती जा रही। यहीं वजह है कि एक नया मामला सामने आ गया है। उत्तर प्रदेश के महोबा में 4 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया है। अब उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना बुधवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे की बताई जा रही है।
महोबा जिले के कुलपहाड़ (Kulpahar) क्षेत्र में बुधवार को चार साल का एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। प्रशासनिक अमला उसे बाहर निकालने की कोशिश में जुटा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधौरा गांव में अपराह्न करीब ढाई बजे भागीरथ कुशवाहा का चार साल का बेटा धनेंद्र उर्फ बाबू खेत में खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गया। बच्चे के 25 से 30 फीट की गहराई में फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशीन से खुदाई कर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही है, अभी वह सुरक्षित है। सूत्रों ने बताया कि घटना के समय बच्चे के माता-पिता खेत की सिंचाई कर रहे थे।
यह भी पढ़ेंः जिला अस्पताल में 8 बच्चों की मौत से मचा हड़कंप
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।