Uttar Pradesh Murder: पति को रास्ते से हटाने पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

Share

निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

 

Uttar Pradesh Crime
सां​केतिक चित्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Crime) के मेरठ (Meerut Crime) जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड (Brutal Murder UP) के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पत्नी और उसके प्रेमी के अवैध संबंधों (Extra Martial Affair ) का पता पति को चल गया था। इस कारण दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। पत्नी का दवा है कि वह उसे नहीं मारती तो पति दोनों को मार डालता। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार जखेड़ा स्थित गोपाल गोशाला में गांव भगवतपुर थाना घाटमपुर कानपुर देहात का रहने वाला मृतक जगदीश (Jagdish Murder Case) काम करता था। उसकी पत्नी उषा (Killer Usha) और पांच साल की बेटी साक्षी के साथ गोशाला में बने कमरे में वह रहता था। उस दौरान गांव मीरपुर थाना रोहटा निवासी सनी मलिक (Boy Friend Sunny Malik) का गोशाला में आना—जाना था। उसने पुलिस को बताया कि वह उसके पति जगदीश के साथ मेरठ (Meerut Brutal Murder) बागपत बाईपास स्थित एक विवाह मंडप में नौकरी करता था। उसकी पत्नी उषा से उसके अवैध संबंध (UP Extra Martial Affair Murder) बन गए थे। दोनों घंटों फोन पर बातचीत करते थे। जगदीश की गैरहाजिरी में घर में जाकर उसकी पत्नी के साथ संबंंध बनाता था। दोनों के इस संबंध की जानकारी जगदीश को चल गई थी। इस कारण उसने मंडप वाली नौकरी छोड़ दी थी। वह गोशाला में ही रहकर काम करने लगा था।
इसी दौरान जगदीश ने नशे में घर जाकर उसकी पत्नी उषा के साथ मारपीट की थी। उसका कहना था की वह दोनों को जान से मार देगा। इस बात के बाद दोनों ही सदमे में थे। इसलिए उन्होंने जगदीश को ही रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। घटना वाली रात उसके घर आने से पहले ही सनी घर में छुप गया था। उसके सोते ही दोनों ने उस पर हथौड़े से वार कर दिया था। वह सारी रात उसके शव के पास ही बैठे रहे थे। सुबह होते ही दोनों ने शव को गोशाला के जीने के नीचे डाल दिया था। उसके बाद उसकी पत्नी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने हत्या के खुलासे के बाद उषा और जगदीश के परिजनों को जानकारी दी। जगदीश की बेटी साक्षी को ले जाने के लिए कहा कोई भी परिजन उसको लेने नहीं आया। पुलिस ने उषा को जेल भेजा तो उसके साथ बेटी साक्षी को भी जेल भेज दिया गया।

अपील

www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   UP News: पुलिस को उसकी ड्यूटी बताई तो दंगा कराने की एफआईआर दर्ज
Don`t copy text!