आर्थिक तंगी की वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था विवाद
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। खुदकुशी (Suicide) के इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में डूबने से सभी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद गोताखोरों ने महिला और उसके बच्चों के शव कुएं से बाहर निकाले।
घटना उल्दना खुर्द (Uldna Khurd) गांव की है। जहां रहने वाली 27 वर्षीय विमला ने अपने चार बच्चों भूरी (2) आरुषी (7) नवान्स (4) और रोशनी (4) के साथ खुदकुशी कर ली। एसपी एमएम बैग (SP MM Baig) ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लगता है लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच करेगी। मदनापुर थाना प्रभारी अमला अहिरवार (Amla Ahirwar) के मुताबिक विमला और उसके पति राजेश कुशवाहा के बीच कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। जिसके चलते वो अपने मायके चली गई थी।
शनिवार को ही विमला अपने पति के घर लौटी थी और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। गांव के प्रधान जगदीश यादव का कहना है कि राजेश की आर्थिक स्थिति खराब थी, लिहाजा पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।