पूर्व डीजीपी ने बहू से जबरिया मांगी किडनी

Share

बहू की शिकायत पर महिला थाने में पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी, पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

लखनऊ। अब तक आपने दहेज के लिए पैसा, घर, संपत्ति मांगते सुना या पड़ा होगा। लेकिन, एक चौकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। आरोप यूपी पुलिस के पूर्व मुखिया पर लगा है। आरोप उनकी बहू ने ही लगाया है। उसका आरोप है कि पूर्व डीजीपी की किडनी खराब है जिसे दान करने के लिए बहु को प्रताड़ित कर रहे है। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पूर्व डीजीपी बृजलाल अपनी बहू के साथ ये कैसी हरकत करते थे! अपना खराब गुर्दा बदलवाने के लिए अपनी बहू को गुर्दा दान देने के लिए मजबूर कर रहे  थे। ऐसा लिखित आरोप उनकी बहू ने लगाया है। बृजलाल उत्तर प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं। फिलहाल एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष हैं। मायावती के राज में बृजलाल की तूती बोलती थी।  जिसे चाहे बंद कर देते थे। जिसे चाहे अभय का आशीर्वाद दे दिया करते थे। रिटायरमेंट के बाद मायावती से निष्ठा तोड़ बृजलाल भाजपा के पाले में चले गए। फिलहाल वे इन दिनों अपने घर के भीतर से ही कई गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं।

पूर्व डीजीपी बृजलाल, उनकी पत्नी और उनके बेटे अपूर्व कृष्ण के खिलाफ उनकी पुत्र वधू ने लखनऊ में महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इसमें जबरन गुर्दा दान दिलाने से लेकर दहेज के लिए 20 लाख रुपये मांगने, मारपीट करने, नशीली गोलियां खिलाने समेत कई गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bihar Dowry Case: दहेज के लिए बहू को जिंदा जलाया, महिला की मौत

यह पीड़ा बताई बहु ने

रिपोर्ट में बृजलाल की बहू अनीता ने आरोप लगाया है कि उनकी शादी नौ फरवरी 2018 को आईपीएस बृजलाल के पुत्र अपूर्व कृष्ण से हुई। मायके वालों ने अपनी सामर्थ्य के मुताबिक शादी में सामान दिया था। शादी के अगले दिन रिसेप्शन में मायके वालों ने कपड़े व बंद लिफाफे दिए थे मगर ससुराल वाले खुश नहीं हुए। उसके ससुर बृजलाल, पति, सास व ननद ने मायके से 20 लाख रुपये लाने को कहा। असमर्थता जताने पर उसे मारा पीटा गया और भूखा रखा गया।

पति देता है गर्भ गिराने की दवा

अनीता का आरोप है कि उससे एक मेडिकल कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया। मेडिकल फार्म में लिखा था कि उसके ससुर बृजलाल का गुर्दा खराब हो गया और वह अपनी सहमति से गुर्दा दान कर रही है, यदि उसकी आपरेशन के दौरान मौत हो जाती है तो उसकी खुद की जिम्मेदारी होगी। साथ ही 20 लाख रुपये तथा इलाज के लिए दस लाख रुपये मंगाने को कहा गया। उसने मना किया तो मारपीट की गई। यह भी आरोप लगाया गया कि उसका पति उसे गर्भनिरोधक गोलियां खाने में मिलाकर देता था। उसके कारण उसकी तबियत खराब होने लगी। उसके साथ हमबिस्तर होने पर उसकी अश्लील वीडियो बनाता था तथा वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये मायके वालों से मंगाने की धमकी देता था। रिपोर्ट में ससुर बृजलाल, सास सरोज प्रसाद, ननद संगीता व पति अपूर्व कृष्ण को नामजद कराया गया है।

Don`t copy text!