Unnao Acid Attack Case : एकतरफा प्रेम में युवती ने युवक पर फेंका तेजाब

Share

एसिड अटैक में बुरी तरह झुलसा युवक, लखनऊ में भर्ती

हमले में घायल रोहित कुमार

उन्नाव। Unnao Acid Attack Case आज तक आपने युवती पर तेजाब फेंके जाने की तमाम खबरें सुनी होंगी। लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव से युवक पर तेजाब फेंके जाने का मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने युवक पर तेजाब फेंक दिया। हमले से युवक बुरी तरह झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक युवक-युवती एक दूसरे को पहचानते है। गांव वालों के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी चल रहा था, वहीं बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी युवती पीड़ित युवक से एकतरफा प्रेम करती थी। वो कई बार अपने प्यार का इजहार भी कर चुकी थी। युवक और युवती दोनों अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखते है। घटना जिले के मौरांवा गांव के भवानीगंज इलाके की है। भवानीगंज स्थित दूध डेयरी पर साफ सफाई कर रहे एक युवक पर मंगलवार तड़के एक युवती ने कथित तौर पर तेजाब डाल‍ दिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि घटना भोर लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने परिजन की सहायता से घायल को लखनऊ स्थित एक निजी अस्‍पताल में युवक को भर्ती कराया है।

गांववालों का कहना है कि युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। पुलिस के अनुसार दोनों एक दूसरे को जानते थे, पडोसी थे और दोनों में आपस में बातचीत होती रहती थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भोर में 112 पर सूचना मिली कि एक लड़के पर एक युवती ने तेजाब डाल दिया है। सूचना पर स्‍थानीय प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुँचे, क्षेत्राधिकारी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। जांच में पता चला कि रोहित यादव भवानीगंज में अपनी दूध डेयरी चलाते है। उन्‍होंने बताया कि डेयरी के ठीक सामने रहने वाली ताइबा द्वारा रोहित पर पीछे से संचारक द्रव्य डाला गया है। उन्‍होंने बताया कि रोहित और ताइबा आपस में परिचित हैं और पिछले कई महीने से एक दूसरे से बात करते रहते बताए जा रहे हैं। वीर ने बताया कि घायल को उपचार के लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं आरोपी युवती को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है। उन्‍होंने बताया कि तहरीर प्राप्त होते ही अभियोग वाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:   एक पलंग, दो मरीज, अस्पताल के कारनामें उजागर

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!