UP Crime: पुरानी रंजिश में तीन सगे भाइयों ने युवक को जिंदा जलाया

Share

घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गए बदमाश

सांकेतिक फोटो

बांदा।  जिला मुख्यालय के छावनी मुहल्ले में शुक्रवार को तीन बजे तड़के पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने एक युवक को किरोसिन तेल छिड़क कर  जिंदा जला दिया जिससे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है ।

नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि ‘तड़के करीब तीन बजे युवक हसीब (28) छावनी मुहल्ले में किराए के कमरे में अकेले सो रहा था तभी तीन युवक उसका दरवाजा खुलवा कर अंदर घुसे और उसके ऊपर किरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दी। आग लगाने के बाद आरोपी कमरे में बाहर से ताला बंद कर फरार हो गए हैं।’ उन्होंने बताया कि ‘चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी ताला तोड़ कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से 70 फीसदी जले युवक को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।’

पुलिस ने बताया कि ‘कल्लू, राजू और रज्जन त्रिपाठी तीन सगे भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।’ जले युवक के बड़े भाई हबीब ने बताया कि ‘बीते साल कल्लू, राजू और रज्जन ने हसीब के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें वह छह माह पूर्व अदालत से बरी हो चुका है। इसी रंजिश के चलते तीनों ने भाई को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है।’

यह भी पढ़ें:   दरोगा ने मिठाई की दुकान पर चलाई गोली, निलंबित
Don`t copy text!