UP Crime: युवती ने खाया जहर, संदेह में फंसा दोस्त

Share

युवक—युवती के परिजनों ने लगाए अलग—अलग आरोप, पुलिस कर रही मामले की पड़ताल

 

UP  Suspected Suicide
सांकेतिक फोटो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (#Uttar Pradesh Crime) के लखनऊ (#Lucknow Crime) शहर के नजदीक सीतापुर इलाके से एक युवती की मौत (Suspected Suicide) मामला सामने आया है। इस मौत को लेकर फिलहाल पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस को शक है कि मामला लिव इन रिलेशन में ब्रैकअप (Live In Relation Breakup) से जुडा हो सकता है। हालांकि दोनों परिवारों के इस मामले में अलग—अलग आरोप है।

घटना उत्तर प्रदेश (#UP Crime) के लखनऊ (#Lucknow Crime) शहर के नजदीक सीतापुर इलाके के समीप हरगांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक गांव में रहने वाले अंकित से साथ उसकी अच्छी दोस्ती थी। दोनों के परिजनों को इस बारे में जानकारी थी। दोस्ती के दौरान मृतक ने अंकित को सबके सामने चांटा मार दिया था। मारने के बाद मृतक घर में आकर परिजनों को इस बात की जानकारी दी थी। घटना वाली सुबह वह घर से दूध देने के लिए गई थी। आरोपी अंकित बीच रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़खानी करने लगा था। इसका उसने विरोध किया तो अंकित ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। घर आकर उसने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसको नाजुक हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उसको हिरासत में ले लिया। इस मामले में लड़के ने युवती के परिजनों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस दोनों पक्षों के अलग—अलग बयानों की पड़ताल करके पुलिस सही वजह का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें:   UP Murder: ब्यॉयफ्रेंड लवर के घर पहुंंचा, परिवार ने दबोचकर मार डाला
Don`t copy text!