मां से जिद करके अलमारी से निकाली थी रिवॉल्वर
बरेली। TikTok की वजह से हादसे का शिकार होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। Video बनाने के पागलपन में युवा मौत के मुंह में समां रहे है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली (Baraily) से सामने आया है। जहां एक 12 वीं में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान गोली चल गई और छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। 18 वर्षीय केशव (Keahav) ने मां से जिद करके अलमारी से रिवॉल्वर निकाली थी। उसकी जिद ने ही जिंदगी खत्म कर दी।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी नवाबगंज योगेंद्र कुमार और हाफिजगंज निरीक्षक एसपी सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। कुमार ने बताया कि जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया भीकमपुर निवासी फौजी वीरेंद्र कुमार के 18 वर्षीय पुत्र केशव ने मां सावित्री से टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए रिवॉल्वर मांगी। मां ने जब मना किया तो उसने जिद पकड़ ली। मजबूरन मां ने अलमारी में रखी रिवाल्वर उसे दे दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद केशव की मां कमरे से बाहर जाकर कुछ काम निपटाने लगीं। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई तो मां और अन्य परिजन कमरे की ओर दौड़े। अंदर केशव खून से लथपथ पड़ा था। उसकी कनपटी में गोली लगी थी। आनन-फानन परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।