Extra Marital Affair: प्रेमिका के लिए मां—बाप समेत चार लोगों की निर्मम हत्या

Share

कातिल बेटे ने दोस्त की मदद से दी थी 8 लाख रुपए की सुपारी, बेटा गिरफ्तार उसके मददगार फरार

Extra Marital Affair
आरोपी आतिश केसरवानी

प्रयागराज। (Prayagraj Crime News In Hindi) प्रेमिका के लिए मां—बाप समेत चार लोगों की बेरहमी से हत्या (Prayagraj Brutal Murder Case) कर दी गई। मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Crime News) के प्रयागराज (Prayagraj Crime News) जिले से सामने आया है। यहां चार दिन पहले पुलिस को एक घर में चार लोगों की लाश (Prayagraj Four Person Killing Case) मिली थी। लाश पड़े होने की सूचना आरोपी ने पुलिस को दी थी। सभी लोगों की निर्मम तरीके से हत्या (Prayagraj Brutal Murder Case) की गई थी। जिसने सूचना दी थी मरने वाले लोग उसके माता—पिता, बहन के अलावा पत्नी थी। पुलिस ने लंबी तफ्तीश के बाद इस अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि यह हत्या सुपारी (Prayagraj Supari Killing) देकर लाशों की सूचना देने वाले व्यक्ति ने ही की थी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन, उसके दो मददगार फिलहाल फरार है।

यह है मामला
प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र में प्रीत नगर में 14 मई को चार लाश मिली थी। इसकी सूचना आतिश केसरवानी (Aatish Kesarvani) ने पुलिस को दी थी। उसने बताया था कि उसके पिता तुलसीदास केसवारवानी (Tulsidas Kesarvani) 65 साल, मां किरण केसरवानी (Kiran Kesarvani) 60 साल, बहन निहारिका केसरवानी (Niharika Kesarvani) उम्र 37 साल और पत्नी प्रियंका केसरवानी (Priyanka Kesarvani) 22 साल की लाश मिली थी। सभी की धारदार चाकू से हत्या (Prayagraj Knife Stabbed) की गई थी। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार पुलिस को घर से बरामद हुए थे। पुलिस को यहां से शक गहराया था। आखिर कातिल वारदात के बाद हथियार छोड़कर क्यों जाएगा। इसी शंका के आधार पर पुलिस ने गुपचुप पड़ताल करती चली गई। पुलिस का शक यकीन में बदलने लगा। इसमें पुलिस को सूचना देने वाला आतिश केसरवानी घिरता नजर आया। पुलिस ने उसके मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले। जिसके बाद उसको पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें:   Uttar Pradesh Murder: पत्नी का राज खुलने पर पति को मौत के घाट उतारा

इत्मीनान से हत्या के बाद घर धोया
पुलिस ने आतिश केसरवानी से पूछताछ की तो वह कई बात का जवाब नहीं दे सका। शव मिलने के बाद पुलिस ने पूरे घर की एफएसएल से जांच कराई थी। इस जांच में पुलिस को किचन के सिंक और बाथरुम में खून के निशान मिले थे। घर और किचन के अलावा बाथरुम को बकायदा धोया भी गया था। मतलब यह साफ था कि किसी परिचित ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है और वह घर का ही सदस्य है। इसी बिंदु पर हुई पूछताछ में आतिश केसरवानी बुरी तरह से फंस गया। उसने कबूला कि उसने दोस्त अनुज श्रीवास्तव (Anuj Shrivastav) की मदद से यह हत्या कराई है। अनुज ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए रामकृष्ण श्रीवास्तव उर्फ बच्चा (Ramkrishna Shrivastav @ Bachha) और एक अन्य की मदद ली थी। इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने चार लोगों की हत्या के मामले में आतिश केसरवानी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसको अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। उससे कुछ अन्य बिंदुओं पर पूछताछ करके सबूत जुटाने का काम किया जा रहा है।

इन कारणों से उतारा मौत के घाट

Extra Marital Affair
यह है वह परिवार जिनकी सुपारी देकर हत्या कराई गई

आरोपी आतिश केसरवानी ने बताया कि हत्या कांड के लिए 8 लाख रुपए में सौदा हुआ था। प्रत्येक व्यक्ति की हत्या के लिए दो—दो लाख रुपए तय हुए थे। इस काम के लिए उसने अनुज श्रीवास्तव को बकायदा 75 हजार रुपए भी एडवांस में दिए थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी परिवार ने जबरदस्ती कराई थी। वह एक महिला से प्रेम करता था। शादी के बाद उसके प्रेम के रिश्ते पत्नी को पता चल गए थे। इस कारण घर में कलह बनी रहती थी। इसी बीच उसकी बहन निहारिका केसरवानी ने कुछ दिन पहले उसकी और प्रेमिका की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल कर दी थी। जिसके चलते यह कलह बहुत ज्यादा हुई थी। इस वजह से माता—पिता, बहन और पत्नी से विवाद भी हुआ था। इस विवाद को खत्म करने के लिए उसने सुपारी देकर हत्या कराने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें:   Uttar Pradesh News: भदोही में भीषण अग्निकांड के बाद सब यह जानकार हुए हैरान!

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!