Upendra Tiwari : योगी के मंत्री का शर्मनाक बयान, रेप-रेप में बताया फर्क

Share

नाबालिग और महिला के साथ हुए रेप के नेचर में होता है फर्क : तिवारी

योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी

लखनऊ। देशभर में दुष्कर्म की दर्दनाक घटनाएं सामने आ रहीं है। राजस्थान के अलवर, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मध्यप्रदेश के भोपाल की घटनाओं ने हमें शर्मसार कर दिया है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) का शर्मनाक (shameful) और बेहद निंदनीय बयान सामने आया है। उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) बता रहे है कि रेप-रेप (rape)  में फर्क होता है। वो दुष्कर्म का नेचर बता रहें है।

मंत्री उपेंद्र तिवारी का ने कहा कि- देखिए रेप का नेचर होता है। अब अगर जैसे किसी नाबालिग के साथ रेप होता है तो उसे तो रेप मानेंगे। लेकिन कहीं-कहीं पर सुनने में आता है कि कोई विवाहित महिला है जिसकी उम्र 30-35 साल है…तो उस रेप का नेचर अलग होता है।

योगी के मंत्री उपेंद्र तिवारी का ये विवादित और शर्मनाक बयान उस वक्त सामने आया है। जब देश इन घटनाओं के दर्द से गुजर रहा है। अलीगढ़ में ढ़ाई साल की बच्ची से हैवानियत की घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है। तो वहीं भोपाल की घटना ने पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया है। ऐसे में तिवारी के बयान ने जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।

यह भी पढ़ें:   UP Crime- Film Actor बनाने का झांसा देकर पहुंचा दिया Red Light Area 
Don`t copy text!