Shameful : छेड़छाड़ पीड़िता से पुलिसकर्मी ने कहा- तुम्हारा पहनावा बता रहा है कि तुम क्या हो

Share

शर्मनाक वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को किया लाइन अटैच

पीड़िता से पूछताछ करता पुलिसकर्मी

नजीराबाद।  उत्तर प्रदेश में जो न हो वो कम हैं। यहां की पुलिस के कारनामे आए दिन सामने आते रहते है। कभी यूपी पुलिस के जवान मुंह से ठाए-ठाए करते हैं तो कभी पीड़िताओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं करते। ताजा मामला नजीराबाद से सामने आया हैं। जहां एक पुलिसकर्मी ने पीड़िता के पहनावे से तय कर दिया कि वो क्या हैं। शर्मनाक (Shameful) मामले का वीडियो सामने आने के बाद

दरअसल लड़की अपने साथ हुई छेड़छाड़ और परिजन के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची थी। जहां पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मी ने उसकी बात सुनने की बजाए उसके पहनावे पर लेक्चर देना शुरु कर दिया। पुलिसकर्मी ने पीड़िता ने कहा कि ये चूड़ियां, लॉकेट, अंगूठियां क्यों पहनती हो। तुम्हारा पहनावा बता रहा है कि तुम क्या हो।

यह भी पढ़ें:   चार राज्यों की पुलिस और एजेंसियों को दिया झांसा
Don`t copy text!