Road Accident : यूपी के हरदोई में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, 6 की मौत 30 घायल

Share

शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे लोग, ट्राली में सवार थे 42 यात्री

उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। 30 लोग घायल हुए है। घटना सदरपुर इलाके की है। जहां बुधवार रात उस वक्त ट्रैक्टर ट्राली को एक ट्रक को टक्कर मार दी। जब ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। ट्राली में कुल 42 लोग सवार थे। ट्रक से टक्कर होने के बाद ट्राली एक खाई में जा गिरी।

मृतकों की पहचान विश्राम (60), गंगाराम (50), शंकर (55), बलराम (60), ऋषि कुमार (30) और राजाराम (35) के रूप में हुई है। लगभग 16 व्यक्तियों को हरदोई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष का इलाज बिलग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों में से एक को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता सर्वहित बीमा योजना के तहत घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता देने और मृतक के परिवार को मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें:   Wife Swapping Case: दोस्त के लिए पत्नी की आबरू लुटाने तैयार हुआ पति
Don`t copy text!