दो ट्रकों की भिड़ंत में एक की मौत, बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने कुचला

Share

आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने लगाया अचानक ब्रेक, पीछे से घुसा दूसरा ट्रक

Haryana Road Accident
सांकेतिक तस्वीर

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश (UP) के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा राजपुर थाना इलाके (Rajapur Police Staion) रमपुरिया गांव में हुआ। आगे-पीछे चल रहे ट्रक आपस में टकरा गए। जिसमे एक ट्रक के खलासी की मौत हो गयी जबकि चालक और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हैं। राजापुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गुलाब त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र के रमपुरिया गांव में खटवारा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार शाम आगे-पीछे जा रहे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गयी। त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में पीछे चल रहे ट्रक के खलासी (परिचालक) कल्लू (24) की मौके पर ही मौत हो गयी है और इसी ट्रक का चालक लल्लू व ट्रक में बैठी उसकी बहन अंजली गंभीर रूप से घायल हो गए ।

उन्होंने बताया कि यह हादसा आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगा देने से हुआ है और मृत खलासी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल चालक व उसकी बहन को गंभीर हालत में इलाज के लिए प्रयागराज की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना ग्रस्त दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है।

वहीं महाराष्ट्र के ठाणे शहर में तीन हाथ नाका जंक्शन पर एक मोटरसाइकिल सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। नौपाड़ा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब पौने दस बजे की है। उन्होंने बताया कि गुजरात में पंजीकृत ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिससे इस हादसे में मुलुंड के दो निवासियों की जान चली गई। मोटरसाइकिल चला रहे प्रतीक अविनाश गणात्रा (Prateek Avinash Ganatra) (23) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे सवार प्रशांत घाटगे (Prashant Ghatge) (22) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:   बाबरी विध्वंस के सभी आरोपी बरी, आरोप साबित नहीं कर पाई सीबीआई
Don`t copy text!