Murder : सेना के रिटायर्ड अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या

Share

घर से घसीटकर निकाला बाहर, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर ले ली जान

सांकेतिक फोटो

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 65 वर्षीय अमानुल्लाह को बदमाशों ने घर से बाहर घसीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त अमानुल्लाह के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। उसके बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही हैं।

घटना शनिवार रात को कमरौली पुलिस थाना इलाके के गोदियन का पुरवा गांव की हैं। जहां अमानुल्लाह का परिवार रहता था। एएसपी दयाराम ने कहा कि सेवानिवृत्त सेना के जवान, अमानुल्लाह और उनकी पत्नी अपने घर में थे, जब लोगों के एक समूह ने उन पर लाठियों से हमला किया, तो उनके बेटे ने पुलिस को बताया।

हमलावरों ने अमानुल्लाह के सिर पर वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, उसके बेटे ने अपने बयान में कहा। उन्होंने कहा कि जब घटना हुई थी तब उनके माता-पिता के अलावा कोई भी परिवार का सदस्य घर में नहीं था।

यह भी पढ़ें:   'Amit Shah' की सिफारिश पर Vice Chancellor बनाने की बजाए MP Governor ने करा दी FIR
Don`t copy text!