Lucknow Crime: उन्नाव की तरह हश्र करने की दुष्कर्म पीड़िता को धमकी

Share

पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से मांगा मदद, आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

Uttar Pradesh Crime
सांकेतिक फोटो

लखनऊ। उन्नाव (Unnao Rape Victim Murder) का मामला अभी ठंड़ा नहीं हुआ है। इसी बीच उत्तर प्रदेश (#Uttar Pradesh Rape) से ही रेप पीड़िता को आरोपी ने धमकी दी है। मामला उत्तर प्रदेश (#UP Crime) के बागपत (#Bagpat Crime) जिले का है। आरोपी ने रेप पीड़िता को उन्नाव (#Unnao Gang Rape) की ही तरह जलाकर मारने की धमकी दी थी। यह धमकी आरोपी ने पत्र भेजकर दी थी। पीड़ित परिवार ने जब इसकी जानकारी दी तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना उत्तर प्रदेश (@Uttar Pradesh Crime) के बागपत (@Bagpat Crime) इलाके के बड़ौत थाना क्षेत्र की है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पीड़ित लड़की के साथ जुलाई, 2018 में दिल्ली में रेप की घटना हुई थी। इस संबंध में दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। इस दौरान दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। इस सिलसिले में 13 दिसंबर को दिल्ली (#Delhi Rape) की एक अदालत में गवाही होनी हैै। परिजनों ने गुरूवार सुबह घर के बाहर देखा तो उसको एक पत्र पड़ा मिला था। उसमें लिखा था कि वह गवाही ना दे नहीं तो उसका भी हाल उन्नाव (@Unnao Crime) जैसा ही कर देंगे। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि वह उसके बाद से सदमे में है। आरोपी पक्ष से समझौता करने को लेकर आए दिन धमकी मिल रही है। पीड़िता का कहना कि उसे इंसाफ चाहिए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद मामले में दर्ज करके रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़ित और परिजनों को पुलिस की सुरक्षा मेें रखा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पहले दर्ज मामले में दायर चार्जशीट में भी ताजा घटनाक्रम को जोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें:   UP Crime : 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पीड़ित परिवार पर पंचायत ने बनाया समझौते का दवाब
Don`t copy text!