अब योगी सरकार ने लखनऊ बुलाई खाली बसें, नए फरमान पर बिफरी प्रियंका गांधी

Share

प्रवासी मजदूरों पर सियासत जारी, अनुमति के लिए दो दिन से यूपी बॉर्डर पर खड़ी है 1 हजार बसें

प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बीच रस्साकसी का दौर जारी है। प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की अगुवाई में कांग्रेस (Congress) ने 1 हजार बसों का इंतजाम किया है। प्रियंका चाहती है कि सड़कों पर पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को बसों से घर पहुंचाया जाए। लेकिन बसों की अनुमति (Buses Permission) सियासी दांव-पेच में फंस गई है। प्रियंका का आरोप है कि योगी सरकार (Yogi Govt) जानबूझकर परमिशन नहीं दे रही। जिसकी वजह से बीते दो दिनों से 1 हजार बसें यूपी बॉर्डर (UP Border) पर खड़ी हुई है। सोमवार को यूपी सरकार ने बसों का नंबर और चालक, परिचालकों की डिटेल मांगी थी। तब ऐसा लगा था कि बसों को परमिशन दे दी जाएगी। लेकिन देर रात हुए पत्राचार ने मामले को नया मोड दे दिया है। प्रियंका गांधी के मुताबिक अब यूपी सरकार चाहती है कि खाली बसों को दस्तावेजों के साथ पहले लखनऊ (Lucknow) भेजा जाए।

18-19 की देर रात 2 बजकर 10 मिनट पर प्रियंका गांधी की तरफ से उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) को पत्र लिखा गया है। पत्र में यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए है। प्रियंका गांधी ने बताया कि 16 मई से बसों के लिए परमिशन मांगी जा रही है। 500 बसें गाजीपुर बॉर्डर, गाजियाबाद और 500 बसें नोएडा बॉर्डर पर खड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें:   BJP Leader Swami Chinmyanand Case : आरोप लगाने वाली युवती राजस्थान में मिली

प्रियंका ने जारी किया था बॉर्डर पर खड़ी बसों का वीडियो

18 मई को यूपी सरकार ने एक व्हाट्स एप मैसेज के जरिए बसों और चालकों की डिटेल मांगी। दोपहर 4 बजे डिटेल मांगी गई। जवाब में कुछ ही समय में पूरी जानकारी यूपी सरकार को मेल कर दी गई। इसके उलट एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे 3 दिन से बसों की डिटेल मांग रहे है।

जिसके बाद कल रात 11.40 बजे गृह अपर सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रियंका गांधी को एक मेल किया। प्रियंका के मुताबिक इस मेल के जरिए यूपी सरकार ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए खाली बसों को लखनऊ भेजने को कहा है।

प्रियंका गांधी का जवाब

यूपी सरकार के इस फरमान से प्रियंका गांधी बिफर गई है। उन्होंने कहा कि खाली बसों को लखनऊ भेजना न सिर्फ समय और संसाधन की बर्बादी है, बल्कि साथ ही हद दर्जे की अमानवियता भी है और एक घोर गरीब विरोधी मानसिकता की उपज है। सरकार की ये मंशा राजनीति से प्रेरित लगती है। लाखों मजदूर गाजियाबाद और नोयडा बॉर्डर पर खड़े है। ऐसे में खाली बसों को लखनऊ बुलाने का क्या औचित्य है।

यह भी पढ़ेंः आश्रम में गुरु-चेलों ने किया दो महिलाओं का बलात्कार

अपील

www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। आपके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   पलंग के नीचे लगाई मच्छर मारने वाली क्वाइल, हमेशा के लिए सो गए पति-पत्नी
Don`t copy text!