UP Crime : पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर पुलिसकर्मी मांग रहा था रिश्वत, ऑडियो वायरल

Share

थाना पुलिस पहले ही ले चुकी थी रिश्वत, अब एसपी ऑफिस से आ रहा था दवाब

सांकेतिक फोटो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराध (UP Crime) का ग्राफ जिनता ऊंचा है, उतनी ही ज्यादा यहां भ्रष्टाचार की जड़े मजबूत है। यूपी पुलिस पर घूसखोरी के आरोप लगना आम बात है। अब एक ऑडियो क्लिप सामने आया है। जिसमें कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी रिश्वत मांगता हुआ सुनाई दे रहा है। पुलिसकर्मी एक शख्स को फोन लगाता है और पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर 2200 रुपए की मांग करता है।

ये ऑडियो क्लिप फतेहपुर जिले का बताया जा रहा है। रिश्वत मांगने वाला पुलिसकर्मी एसपी ऑफिस में तैनात है। वो पासपोर्ट के लिए एप्लाई करने वाले शख्स को फोन लगाता है। कथित तौर पर उससे वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांगता है। आवेदक उसे बताता है कि उसने संबंधित थाने में पहले ही 2200 रुपए रिश्वत दे दी है। लेकिन कथित तौर पर एसपी ऑफिस से फोन लगा रहा पुलिसकर्मी उससे 2200 रुपए और देने की मांग करता है। वो उसे धमकाता है कि रिश्वत नहीं दी तो फाइल वापस लखनऊ भेज दी जाएगी।

YouTube player
यह भी पढ़ें:   Suicide : हत्या के आरोपी ने थाने में फांसी लगाकर की खुदकुशी
Don`t copy text!