शादी के 12 दिन पहले कांस्टेबल ने खुद को मार ली गोली

Share

सीने में लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सांकेतिक फोटो

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) ने खुद को गोली मार ली। 22 वर्षीय कांस्टेबल कानपुर की जैनपुर चौकी (Jainpur Check Post)  में तैनात था। शुक्रवार को उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर अऩ्य सिपाही मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ कांस्टेबल शनि कुमार (Police Constable Shani Kumar) को अस्पताल पहुंचाया। कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार (SP Anoop Kumar) ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित जैनपुर पुलिस चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल शनि कुमार खून से लथपथ हालत में पाया गया। उन्होंने कहा कि उसके सीने में गोली लगी है, उसे गंभीर हालत में लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि कांस्टेबल ने गुरुवार की रात अपने साथियों के साथ गश्त की ड्यूटी के बाद पुलिस चौकी से निकलने से कुछ मिनट पहले खुद को गोली मारी लेकिन उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में तत्काल पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि आगरा का मूल निवासी शनि कुमार वर्ष 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था और उसकी शादी 29 जनवरी को होने वाली थी।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   पति-पत्नी होने का झूठ बोलकर लिया था होटल में कमरा, ऐसी हालत में मिली युवती
Don`t copy text!