इतना मंहगा हुआ प्याज की होने लगी लूट, UP के Gorakhpur से सामने आया मामला

Share

बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

फाइल फोटो

गोरखपुर। देशभर में प्याज की शार्टेज के संकट (Onion Crisis) के बीच चोरी का अनोखा मामला सामने आया हैउत्तर प्रदेश (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में एक रिक्शेवाले से 50 किलो प्याज (Onion) लूटने की घटना सामने आई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार दोपहर की है। रिक्शेवाला एक होटल में प्याज पहुंचाने जा रहा था । प्याज विक्रेता फिरोज अहमद राइन (Firoj Ahmed Rain) ने बताया कि रिक्शेवाला यमुना महेवा मंडी (Maheva Mandi) स्थित उनकी और उनके पडोस की दुकान की सब्जियां लेकर जाता है। वह रविवार को गोलघर (Golghar) स्थित एक होटल में छह बोरियां (एक बोरी में 50 किलो प्याज होता है) प्याज देने जा रहा था कि अचानक दो लोग मोटरसाइकिल से आये और वे 50 किलो प्याज का एक बोरा लूट ले गये । कोतवाली क्षेत्राधिकारी वी पी सिंह ( Kotwali TI VP Singh) ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि यह घटना संदिग्ध है । राइन ने हालांकि पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस अधीक्षक (नगर) कौस्तुभ (SP Kostubh) ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।

कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) से ऐसा ही मामला सामने आया था। महाराष्ट्र (Maharashtra) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जा रहे एक ट्रक से प्याज चोरी हो गया था। तलाशी में ट्रक तो बरामद हुआ लेकिन उसमे भरा गया 20 लाख रुपए का प्याज गायब था। इस समय प्याज की कीमत 100 रुपए किलो से भी ज्यादा हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक नाशिक (Nashik) से प्याज भरकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहा था। उसे मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में खाली हालत में बरामद किया गया ।एसपी राजेश सिंह चंदेल (SP Rajesh Singh Chandel) ने बताया कि आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें:   पलंग के नीचे लगाई मच्छर मारने वाली क्वाइल, हमेशा के लिए सो गए पति-पत्नी
Don`t copy text!