Muzaffarnagar Crime: पत्नी की हत्या के बाद दुकानदार ने खुद को गोली मारी

Share

पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा, वजह का नहीं हुआ खुलासा

सांकेतिक फोटो

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar) में हत्या और आत्महत्या (Murder & Suicide) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार (Shopkeeper) ने किसी अपनी पत्नी की हत्या (Murder) के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। जिसके बाद दुकानदार ने हत्या के बाद आत्मघाती कदम उठा लिया।

घटना खतौली ब्लॉक के लादपुर गांव की है। जहां रहने वाले मनोज कुमार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपनी पत्नी 28 वर्षीय सीमा की हत्या कर दी। जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। दोनों की ही घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने बंदूक जब्त कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिए है। पति-पत्नी के बीच किस बात का झगड़ा था, उसका खुलासा नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें:   Extramarital affair : पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, दरांती से रेत दिया गला
Don`t copy text!