इतनी निर्दयी हो गई मां, 5 बच्चों को गंगा में डुबोकर मार डाला

Share

बच्चों को डूबता छोड़ तैरकर किनारे आ गई बेरहम मां

आरोपी

भदोही। Bhadohi उत्तर प्रदेश से सामने आई ये घटना आपकों हिलाकर रख देगी। दिल दहला देने वाली वारदात भदोही (Bhadohi) जिले की है। जहां एक मां ने अपने मासूम बच्चों को बेरहमी से मार डाला। निर्दयी मां ने छोटे-छोटे बच्चों को गंगा में डुबा दिया। पति-पत्नी के बीच होती खटपट की सजा निर्दोष बच्चों को मिली। घटना गोपीगंज (Gopiganj) इलाके में हुई, महिला ने पति से झगड़ा होने से त्रस्त होकर अपने पांच बच्चों, तीन बेटियों और दो बेटों को गंगा नदी में डुबोकर मार डाला।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह (SP Rambadan Singh) ने रविवार को बताया जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में रहने वाली मंजू (36) का पति मृदुल यादव झारखण्ड में रहता है। शनिवार देर रात मंजू किसी को बताए बगैर अपने पांच बच्चों आरती (12), सरस्वती (10), मातेश्वरी (08), शिवशंकर (6) और केशव (4) को घर से लेकर निकली थी।

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के डर में ही कर ली आत्महत्या

उन्होंने बताया कि मंजू ने रात करीब दो बजे गांव में ही स्थित गंगा नदी में सभी बच्चों को कथित रूप से डुबो दिया। सिंह ने बताया कि आसपास के लोग जब बच्चों को चीख सुनकर वहां पहुंचे तो उन्होंने महिला को नदी से तैरकर बाहर निकलते देखा। उन्होंने बताया कि रात में यह नजारा देखकर लोग डर गए और वहां से भाग गए। मंजू सुबह तक घाट पर बैठी रही।

यह भी पढ़ेंः एक बोतल शराब के इंतजार में निकल गई जान

यह भी पढ़ें:   TikTok Video बनाते वक्त चली गोली, 12 वीं के छात्र की मौत

सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंजू से पूछताछ की तो उसने भयावह वारदात का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मंजू ने बताया कि उसने अपने पांचों बच्चों को इसलिए गंगा में डुबोकर मार डाला क्योंकि उसका पति कई साल से उससे हर रोज झगड़ा करता था। सिंह ने बताया कि जहांगीराबाद घाट पर गंगा का पानी काफी गहरा है। गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Don`t copy text!