लखनऊ में कश्मीरी फेरी वालों को बेरहमी से पीटा

Share

मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, कमाई करके सेना पर पथराव करने का लगा रहे थे आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एक बार फिर मोब लिंचीन के चलते सुर्खियों में है। यहाँ दो कश्मीरी मूल के नागरिकों के साथ बेरहमी से पिटाई की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद हंगामा मच गया। मामले की नजाकत को भांपते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार को मोर्चा संभालना पड़ा। एडीजी ने दूसरे जिलों को भी अलर्ट जारी करते हुए कश्मीरी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश जारी किये गये हैं।

एडीजी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि घटना डॉलीगंज ब्रिज के नजदीक हुई थी। इस मामले में आरोपी हिमांशु अवस्थी, बजरंग सोनकर, अमर मिश्रा और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। बजरंग विश्व हिंदू दल का पदाधिकारी है। वहीं दो अन्य आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े है। बजरंग के खिलाफ हत्या का मामला विचाराधीन है। उसने हमले के बाद एक पोस्ट भी किया है जिसमें लिखा था कि हम हिंदू और सेना के लिए लड़ रहे हैं। एडीजी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। कुछ अन्य आरोपियों की पहचान होना अभी बाकी है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद धारा बढ़ने की जानकारी भी उन्होंने दी।

ऐसा क्या है वीडियो में

वीडियो में दो कश्मीरी मूल के नागरिकों से मारपीट की जा रही थी। इनके नाम अब्दुल सलाम और मोहम्मद अफजल है। इन दोनों लोगों के साथ यह बोलकर अभद्रता शुरू की गई कि वह कमाने के बाद पैसा सेना पर हमले के लिए करते हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने बीचबचाव भी किया था। दोनों को पिटता हुआ देखकर उनके रिश्तेदार भी वहां पहुंचे। लेकिन दंबगई दिखाते हुए सामान को फेंक दिया गया।

यह भी पढ़ें:   UP Crime : नवविवाहित जोड़ों की संदिग्ध मौत
Don`t copy text!