UP Rape Case: होटल के कमरे में नाबालिग से बलात्कार

Share

मुख्य आरोपी और उसका साथ देने वाला दूसरा साथी गिरफ्तार

Uttar Pradesh Minor Rape
सांकेतिक चित्र

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Crime) के गोरखपुर (Gorakhapur Crime) जिले में एक नाबालिग से बलात्कार (UP Minor Rape Case) का मामला सामने आया है। आरोपी उसका दोस्त ही है जो होटल में ले गया था। आरोपी की होटल में ठहराने के लिए मदद की गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कैंपियरगंज थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार घटना 18 जनवरी रविवार के दिन की है। आरोपी ने सुबह अपने मामा की मदद से होटल में प्रवेश किया। यहां दोस्त के साथ होटल मे आने की रजामंदी मांगी। जिसके बाद आरोपी का मामा राजी हो गया। उसने होटल मे कमरा दिलवा दिया। जिसके बाद आरोपी ने नाबालिग को होटल के कमरे मे ले गया। नाबालिग के विरोध के बावजूद उसके साथ बलात्कार किया। कई घंटों तक उसने नाबालिग को होटल के कमरे में बंधक बनाकर रखा रहा। उसने नाबालिग को धमकी दी थी कि घटना के बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसको जान से मार देगा। जिसके बाद आरोपी ने किशोरी को अपने रिश्तेदार मामा के साथ मिलकर उसे घर छोड़ दिया। घटना के बाद पीड़ित किशोरी मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो गई। उसका मानसिक संतुलन खराब देखकर घरवालों ने उससे सच्चाई जानी। किशोरी ने मां को पूरी बात बताई। जिसके बाद किशोरी की मां ने थाने में पहुंचकर आरोपी और उसके रिश्तेदारो की शिकायत दर्ज कराई।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Flipcart की फर्जी कंपनी का भंड़ाफोड़
Don`t copy text!