सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, बदमाशों ने की सबूत मिटाने की कोशिश
मेरठ। Meerut Brutal Murder Case अपराध में अव्वल उत्तर प्रदेश से एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मेरठ में एक चौकीदार की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने बड़ी ही बेरहमी से 60 वर्षीय राजीव लोचन (Rajiv Lochan) को मौत के घाट उतार दिया। घटना एक एल्यूमीनियम सीट बनाने की फैक्ट्री में हुई, जहां राजीव चौकीदारी का काम करता था। बदमाश फैक्ट्री को नुकसान पहुंचाने पहुंचे थे। राजीव लोचन बीच में आया तो उसे रास्ते से हटा दिया गया। इसके बाद बदमाशों ने फैक्ट्री को आग के हवाले कर दिया और सबूत मिटाने की कोशिश भी की।
मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में शताब्दी नगर के उद्योग पुरम में अज्ञात बदमाशों ने बुधवार देर रात एक चौकीदार की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। थाना परतापुर पुलिस ने बताया कि घटना में मारे गए चौकीदार की पहचान राजीव लोचन(60) के रूप में की गई है। वह उद्योग पुरम में एल्युमीनियम सीट बनाने की फैक्ट्री में चौकीदार का काम करता था।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने फैक्ट्री में घुसकर चौकीदार की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने फैक्टरी में आग लगाकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर सहित सबूत मिटाने का प्रयास किया गया लेकिनफैक्ट्री मालिक ने डीवीआर को किसी गोपनीय जगह लगा रखा था जिस कारण हमलावर सबूत मिटाने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं और जल्द ही हमलावर पुलिस की पकड़ में होंगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।