Lockdown की वजह से मायके में रुक गई महिला, पति ने कर लिया सुसाइड

Share

लॉकडाउन की वजह से सामने आ रहे आत्महत्या के अनोखे कारण

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक फोटो

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पत्नी से दूर रहने की वजह से युवक दुखी था। जिसके कारण उसने अपने कमरे में सीलिंग फैन से लटककर जान दे दी। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय राकेश सोनी (Rakesh Soni) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि राधा कुंड इलाके (Radha Kund Area) में रहने वाले राकेश सोनी की पत्नी मायके में रह रही थी। लॉकडाउन जारी होने से पहले वो मायके गई थी, फिर वहीं फंस कर रह गई। जानकारी के मुताबिक राकेश ने उसे वापस लाने की कोशिशें की, लेकिन वो असफल रहा। पत्नी से विरह की वजह से वो परेशान चल रहा था। इंस्पेक्टर आलोक राव ने कहा कि राकेश अपनी पत्नी से दूरी को बर्दाश्त नहीं कर पाया।

यह भी पढ़ेंः शराब के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहा शख्स,  इंतजार में ही निकल गई जान

कोरोना के डर से कोई बचाने नहीं आया

वहीं हाल ही में बुलंदशहर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था। बरोली गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह कर लिया था। चीखती महिला ने मदद के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन कोरोना वायरस के डर से किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। बरोली गांव में रहने वाला विक्रम हरियाणा की एक कंपनी में काम करता है। लॉकडाउन की वजह से वो अपने घर पर ही था। किसी बात को लेकर उसका पत्नी पुष्पा से विवाद हो गया था। जिसके बाद पुष्पा ने आंगन में अपने दो बच्चों के साथ खुद पर केरोसीन छिड़क लिया और आग लगा लीी। तीनों की चीखे सुनकर भी लोग उन्हें बचाने नहीं आए। जब तक विक्रम वहां पहुंचा तीनों मर चुके थे।

यह भी पढ़ें:   मंदिर के महंत की गोली मारकर हत्या, हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध
Don`t copy text!