Murder : मामूली विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, मौत

Share

माता-पिता को साथ रखने को लेकर दोनों भाईयों में होता रहता था विवाद

घटना के बाग गमगीन परिजन

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में मामूली विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। घटना दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव की है। जहां रहने वाले रविंद्र राणा ने गुरुवार रात शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया। शराब के नशे में चूर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोलियों से भून डाला । थाना दोघट प्रभारी रमेश सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

सिंह के अनुसार गुरूवार की रात रविन्द्र राणा नामक युवक शराब के नशे में घर लौटा और किसी बात को लेकर बड़े भाई परमेन्द्र राणा से विवाद हो गया। इस दौरान रविन्द्र ने पिस्तौल निकाल कर बड़े भाई परमेंद्र को गोली से भून डाला।

उन्होंने बताया कि इस घटना में परमेंद्र (36) की मौके पर ही मौत हो गई और इसके बाद हमलावर भाई मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के बीच माता-पिता को साथ रखने को लेकर विवाद होता रहता था।

पुलिस मौके पर पहुँच कर शव कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । थाना प्रभारी के अनुसार मृतक की पत्नी की तहरीर पर हमालवर भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Muktsar : कर्ज न चुकाने पर मिली इतनी बड़ी सजा, महिला से बर्बरता का ये वीडियो देखकर सहम जाएंगे
Don`t copy text!