शादीशुदा युवक से शादी करना चाहती थी युवती, दोनों ने की आत्महत्या

Share

Lovers Commit Suicide : ट्रेन से कटकर दी जान

Lovers Commit Suicide
सांकेतिक चित्र

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या (Lovers Commit Suicide) कर ली। युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। मरने वाला युवक पहले से शादीशुदा था। फिर भी उसके और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन रिश्तेदारी होने की वजह से ये संभव नहीं था। लिहाजा प्रेमी जोड़े ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

बुधवार को की सामूहिक आत्महत्या

प्रेमी जोड़े के शव बुधवार को जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र के बीना-झांसी रेल मार्ग पर मिले। पुलिस के अनुसार, युवक और युवती की पहचान कर ली गयी है। ललितपुर के पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. बेग (SP MM Baig) ने गुरुवार को बताया, “बुधवार को खिरियामिश्र गांव के पास बीना-झांसी रेल मार्ग पर पटरी पर एक युवक और एक युवती के ट्रेन से कटे शव बरामद हुए हैं।”

रिश्तेदार होने के बावजूद करना चाहते थे शादी

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से युवक-युवती की पहचान कर ली गयी है। युवती खिरियामिश्र की रहने वाली थी वहीं युवक करारी गांव का निवासी था और पहले से शादीशुदा था। जाखलौन पुलिस ने मृत युवक के चाचा के हवाले से बताया युवक पहले से शादीशुदा था, फिर भी दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन रिश्तेदारी होने की वजह से ऐसा संभव नहीं था, इसीलिए दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया, “युवक और युवती के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और कई बिंदुओं में जांच आरंभ कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें:   Shocked News: छोटे भाई का बड़े भाई की सास पर आया दिल, घर से भगाकर ले आया

यह भी पढ़ेंः पति ने 6 दोस्तों के साथ किया पत्नी का गैंगरेप, बच्चे के सामने की हैवानियत

Don`t copy text!