Meerut : थाने में हंगामा कर रहे थे किन्नर, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो

Share

किन्नरों की दिल-दहलाने वाली पिटाई का वीडियो आया सामने

थाने में किन्नरों को पीटते पुलिसकर्मी

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में किन्नरों (transgender)  की पिटाई का वीडियो सामने आया है। एक पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों ने किन्नरों की जमकर पिटाई की। घटना लालकुर्ति पुलिस थाने की है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी सफाई पेश की है। एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि किन्नरों ने बदतमीजी की थी। लिहाजा उनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया। किन्नर थाने में हंगामा कर रहे थे। हालांकि बेरहमी से पिटाई पर एसएसपी का कहना है कि वो मामले की जांच कराएंगे। हालांकि इस मामले में एसएसपी नितिन तिवारी ने पहले बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ही मामले में ज्यादा जानकारी दे सकेंगे।

लालकुर्ति थाना प्रभारी रोजम्स त्यागी ने बताया कि किन्नरों के दो गुटों में बधाई की राशि लेने और इलाके के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों गुटों के किन्नर सड़क पर झगड़ा कर रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नरों को समझाइश देने के लिए थाने लाया गया था। थाने लाने के बाद किन्नरों के बीच विवाद शांत नहीं हुआ।

थाना प्रभारी का कहना है कि थाने में आने के बाद भी किन्नरों का झगड़ा खत्म नहीं हुआ। वे थाने में ही आपस में लड़ने लगे, पुलिस वालों की लाठियां छीनकर एक दूसरे को मारने लगे। जब ऐसा करने से पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने कपड़े फाड़ना शुरु कर दिया।

यह भी पढ़ें:   तलाकशुदा महिला से थे विवाहेत्तर संबंध, राज खुला तो पति-पत्नी ने कर दी हत्या

किन्नरों ने पुलिसकर्मियों को अपने गुप्तांग दिखाने शुरु कर दिए और गाली गलौच की। जिससे पुलिसकर्मियों का पारा चढ़ गया। किन्नरों पर काबू पाने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी ही बेकाबू होते नजर आए, उन्होंने दौड़ा-दौड़ाकर किन्नरों की पिटाई की।

इस मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के 9 किन्नरों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ वलवा, मारपीट, गाली-गलौच, हत्या का प्रयास, अश्लीलता फैलाने और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Don`t copy text!