BHU Suicide Case : जूनियर डॉक्टर ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान, कमरे से मिला दो पेज का सुसाइड नोट

Share

टीबी की बीमारी से पीड़ित थी छात्रा

हॉस्टल के कमरे में मृत अवस्था में छात्रा

बनारस। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में मेडिकल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide)  कर ली। छात्रा का शव हॉस्टल में उसके कमरे से बरामद किया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके से 3 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।

घटना रविवार सुबह की बताई जा रहीं है। लेडी डॉक्टर हॉस्टल के कमरा नंबर 41 में मनीषा कुमारी नाम की छात्रा रहती थी। मनीषा बिहार की रहने वाली थी। रोज की तरह सुबह 10 बजे सफाईकर्मी उसके कमरे के दरवाजे पर पहुंची। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो सफाई कर्मी ने अंदर झांक कर देखा। वहां मनीषा कुमारी का शव छत से लटका हुआ था। घटना की सूचना पर तुरंत लंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान बिहार के जमुई की मूल निवासी मनीषा कुमारी और चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के नेत्र विज्ञान विभाग के जूनियर डॉक्टर के रूप में हुई है।

लंका पुलिस थाना प्रभारी भारत भूषण के मुताबिक मौके से बरामद हुए सुसाइड नोट में खुलासा हुआ है कि मनीषा टीबी की बीमारी से ग्रसित थी। उसी की वजह से वो डिप्रेशन में थी और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। भूषण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Lucknow Crime: उन्नाव की तरह हश्र करने की दुष्कर्म पीड़िता को धमकी
Don`t copy text!