नशे में धुत था दरोगा, एसपी ने की कार्रवाई
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में नशे में धुत एक दरोगा ने मिठाई की दुकान पर गोली चला दी। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा गोरखनाथ शुक्ला (Gorakhnath Shukla) रायफल लेकर शनिवार देर शाम मिठाई की दुकान पर पहुंचा था। उसने दुकानदार से मोबाइल चार्ज करने की बात थी। जिसके बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मोबाइल चार्ज पर लगवाने के बाद दरोगा अपनी रायफल को उठाकर देख रहा था। उसी दौरान ट्रिगर दब गया और गोली चल गई, हालांकि गोली चलने से कोई हताहत नहीं हुआ। दुकानदार की किस्मत थी कि वो बाल-बाल बच गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आजमगढ़ जिले स्थित पुलिस लाइन में तैनात दरोगा गोरखनाथ शुक्ला शनिवार को नशे में शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर स्थित मिठाई की एक दुकान पर पहुंचा और दुकानदार को अपना मोबाइल फोन देकर चार्ज करने को कहा। सूत्रों के मुताबिक, दरोगा अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर देख रहा था तभी उसका ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन गोली चलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह (SP Triveni Singh) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा गोरखनाथ शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।
अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।