करंट लगने से पति-पत्नी की मौत, यूपी में 24 घंटे में ऐसी दूसरी घटना

Share

गुरुवार को चैनल गेट में करंट आने की वजह से हुई थी पति-पत्नी की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में करंट (Electric shock) लगने से मौत की घटना में अचानक इजाफा हुआ है। 24 घंटे के भीतर करंट लगने से पति-पत्नी की मौत (Electrocution) की  दूसरी घटना सामने आई है। गुरुवार को बहराइच (Bahraich) में करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई थी। शुक्रवार को बलिया (Baliya) में भी पति-पत्नी करंट की चपेट में आ गए। बैरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से पति – पत्नी की मौत हो गई ।

पुलिस ने बताया कि सुरेमनपुर गांव में सरस्वती देवी (48) नहाने के बाद गीला कपड़ा आंगन में बंधे तार पर फैला रही थीं । तभी तार में बिजली का करंट प्रवाहित हो गया और सरस्वती देवी उसकी चपेट में आ गयीं। पुलिस के अनुसार सरस्वती के चिल्लाने की आवाज सुन उनके पति रामबाबू (55) उन्हें बचाने पहुंचे और वह भी करंट की चपेट में आ गए । पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बंद कराकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

वहीं बहराइच के रायपुर राजा मोहल्ले में गुरुवार तड़के करंट लगने से पति पत्नी की मौत हो गयी । उन्हें बचाने के प्रयास में घर में मौजूद उनकी भांजी भी घायल हो गयी। पुलिस अधीक्षक :नगर: अजय प्रताप सिंह ने बताया कि तड़के लगभग तीन बजे कोतवाली देहात अन्तर्गत शहर के रायपुर राजा मोहल्ला निवासी रिंकी (32) ने अपने मकान का चैनल गेट खोलना चाहा तो चैनल में विद्युत करंट आ गया जिससे वह उससे चिपक गई।

यह भी पढ़ें:   Suicide : फोन पर किसी को चिल्लाने के बाद एसआई ने खुद को मार ली गोली, मौत

सिंह ने बताया कि पत्नी को बचाने पहुंचे उनके पति जुगल किशोर (34) भी करंट की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसी समय वहां मौजूद मृतक की भांजी कुमारी सेजल ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया तो उसे भी झटका लगा और वह घायल हो गयी है। घायल सेजल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

Don`t copy text!