शादी से पहले गर्भवती हुई लड़की, पिता ने गंगा में डुबो दिया

Share

आरोपी पिता ने दोस्त के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

सांकेतिक चित्र

बिजनौर। Bijnor उत्तर प्रदेश से ऑनर किलिंग (Honor Killing) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। 19 साल की बेटी को गंगा में डुबोकर मार डाला। दो दिन बाद जब लड़की की लाश बरामद हुई तो मामले का खुलासा हो सका। लड़की के दोनों हाथ बंधे हुए थे, लिहाजा पुलिस को शक हुआ कि उसकी हत्या की गई है। जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि लड़की गर्भवती थी। लिहाजा पुलिस का शक गहरा गया कि ये ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है। जांच आगे बढ़ी तो पिता और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिता ने बेटी के विवाह से पूर्व गर्भवती होने के कारण उसकी हत्या कर दी। बिजनौर के सीओ कुलदीप गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दारानगर में 19 वर्षीय किशोरी 10 अप्रैल को खेत पर गयी थी लेकिन वह घर नहीं लौटी। इसके बाद 12 अप्रैल को गंगा में उसकी लाश मिली। उन्होंने बताया कि किशोरी के हाथ उसी के दुपट्टे से बंधे थे और उसे संभवत: डुबोकर मारा गया। गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वह गर्भवती निकली तो पुलिस ने उसके पिता हरपाल से सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद हरपाल और उसके दोस्त बलराम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः इतनी निर्दयी हो गई मां, पांच बच्चों को गंगा में डुबोकर मार डाला

यह भी पढ़ें:   Lockdown Effect : सब्जी खरीदने के भी रुपए नहीं थे, फांसी पर झूल गया

ग्रामीण की हत्या और पुलिस पार्टी पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

वहीं शनिवार को मथुरा में पुलिस ने हत्या और हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। भूरी उर्फ शाहरुख नाम का आरोपी कोसी कलां गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि वो हरियाणा के पलवल भागने की फिराक में था। उससे पहले ही उसे धरदबोचा गया। आरोपी से एक 315 बोर की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध हथियार सप्लाई करने वाली गैंग का सदस्य है। 28 जनवरी को पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी। तब आरोपी ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था। जिसमें गोली लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी, वहीं एक एसआई घायल हो गए थे। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

Don`t copy text!