‘’राज्यपाल के पास कोई काम नहीं होता…अक्सर वो दारू पीता है और गोल्फ खेलता है’’

Share

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का चौंकाने वाला बयान

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, फाइल फोटो

बागपत। Governor Satya pal Malik on J&K Governor गोवा के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने राज्यपालों को लेकर बड़ा बयान दिया है। जम्मू-कश्मीर पर बात करते हुए गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने चौंकाने वाला बयान दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में गवर्नर सत्यपाल मलिक कह रहे है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के पास कोई काम नहीं होता। अक्सर वो दारू पीता है और गोल्फ खेलता है। बता दें कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने गृह क्षेत्र बागपत के हिसावदा गांव पहुंचे थे। जहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही।

ये बोले राज्यपाल सत्यपाल मलिक

‘गवर्नर का कोई काम नहीं होता। कश्मीर में जो गवर्नर होता है वो अक्सर दारू पीता है और गोल्फ खेलता है। बाकी जगह तो गवर्नर होते हैं वो आराम से रहते हैं, किसी झगड़े में पड़ते नहीं हैं। मुझे बिहार में भेजा गया, कोशिश की वहां शिक्षा में सुधार करने की। वहां 110 कॉलेज थे नेताओं के, जिनमें एक भी अध्यापक नहीं था। बीएड का दाखिला करते थे, तीस लाख रुपये लेते थे, इम्तिहान करते थे, डिग्री देते थे। मैंने सारे खत्म किये और सेट्रलाइज्ड इम्तिहान कराया।’

देखें वीडियो

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दौरान सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। रविवार को वे अपने अनुभव को साझा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि 370 हटाना कितना मुश्किल था। एक तरफ जम्मू-कश्मीर के लोग खुद को सुरक्षित नहीं समझ रहे थे। दूसरी तरफ पाकिस्तान बौखलाया हुआ था। इसी दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्यपालों को लेकर ऐसी टिप्पणी की। बता दें कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद वहां उप राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है। जिसके बाद से सत्यपाल मलिक गोवा के राज्यपाल है।

यह भी पढ़ें:   Shahjahanpur Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने मारी सवारी वाहनों को टक्कर, 16 की मौत
Don`t copy text!