Gang Rape : पति के मौत के बाद पिता ने बेचा, युवती से 14 दरिंदों ने किया दुष्कर्म

Share

युवती को खरीदने वाले ने उसे कर दिया दोस्तों के हवाले

सांकेतिक फोटो

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur)  से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 20 वर्षीय युवती के साथ 14 लोगों ने दुष्कर्म (Gang Rape) किया। बार-बार बलात्कार से युवती इतनी तंग आ गई, की उसने आत्महत्या की कोशिश कर ड़ाली। गैंगरेप (Gang Rape) और शोषण से पीड़ित युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया। 80 फीसदी तक जली पीड़िता अब दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

यह भी पढ़ेंः पति के सामने दलित युवती को दबंगों ने बनाया हवस का शिकार

पीड़िता की जिंदगी उस वक्त नरक बन गई जब उसके पति की मौत हो गई। जिसके बाद उसके पिता और चाची ने मिलकर उसे 10 हजार रुपए में बेंच दिया। खरीदने वाले शख्स ने युवती से बार-बार दुष्कर्म किया।  आरोपी ने युवती को खरीदने के लिए अपने दोस्तों से पैसा उधार लिया था। लिहाजा उसे अपने दोस्तों के घर भी भेजा। जहां वो यौन शोषण का शिकार हुई। मुख्य आरोपी के दोस्तों ने भी उसके साथ बलात्कार (Gang Rape) किया और उसे परेशान किया।

पीड़िता के साथ ये घटनाएं 2016-17 से होती चली आ रहीं है। उसने कई बार पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वो आरोप लगाती दिख रही है। वो कहती है कि पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, पैसा लेकर उन्हें छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:   महिला ने मासूम को फंदे पर लटकाया और कर ली आत्महत्या

बार-बार दुष्कर्म और पुलिस के रवैये से पीड़िता इतनी तंग आ गई कि उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। अब जब वो जिंदगी की जंग लड़ रहीं हैं तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  हापुड़ के एसपी यशवीर सिंह ने बताया कि 14 आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरु की गई है। बाबूगढ़ पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर राजेश कुमार भारती के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, “हमें कम से कम 14 लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है और एक जांच बैठाई गई है।”

इस बीच, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने महिला के मामले को उठा लिया है और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पीड़ित को मुआवजा और न्याय दिलाने की मांग की है।

Don`t copy text!