शराब पीते वक्त हुआ झगड़ा, दोस्तों ने ही कर दी युवक की हत्या

Share

नोएडा। शहर के थाना बादलपुर क्षेत्र में सोमवार की रात को आपसी विवाद में पांच दोस्तों ने एक युवक पर हमला करके उसकी हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के बढ़पुरा गांव के रहने वाला रामपाल (25 वर्ष) सोमवार रात को अपने पांच दोस्तों विकास, संजय, रिंकू, सोनू और नवीन के साथ बैठकर एनटीपीसी कट के पास शराब पी रहा था। इसी बीच उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

सिंह ने बताया कि विकास, संजय, रिंक, सोनू और नवीन ने रामपाल के साथ मारपीट की तथा ईंट से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने उसके पांचो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें:   Brutally Murder : महिला ने सेक्स से किया इनकार तो युवक ने कर दी हत्या
Don`t copy text!