आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा
फिरोजाबाद। Agra-Lucknow Express Way आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। फिरोजाबाद में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार बस जा घुसी (Firozabad Bus Accident)। बस में सवार 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों 8 की हालत नाजुक बनी हुई है। नमस्ते बिहार ट्रेवल्स की बस दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही थी। इसी दौरान बुधवार रात करीब 10 बजे वो हादसे का शिकार हो गई। खबर लगते ही पुलिस के साथ डीएम चंद्र विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसपी राजेश कुमार ने एजेंसी को बताया कि हादसा नागला खंगर पुलिस थाना इलाके में हुआ। डबल डेकर स्लीपर बस खड़े हुए ट्रक में जा घुसी। घायलों को सैफई और इटावा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट और एसएसपी को निर्देश जारी किए। उन्होंने दोनों अधिकारियों को मौके पर जाने और घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए। हादसे में मरने वाले ज्यादातर लोग मोतिहारी के रहने वाले थे। बस चालक भी हादसा का शिकार हो गया। ट्रक को किनारे खड़ा कर टायर बदल रहा शख्स भी चपेट में आ गया। हादसा इतना खतरनाक था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। वहीं घायलों को निकालने के लिए बस को गैस कटर से दो हिस्सों में काटना पड़ा। नमस्ते नामक यह बस गोपालगंज के रास्ते जिले के पिपराकोठी, चकिया,मधुबन होते हुए शिवहर तक जाती थी।