Suicide : बेरोजगार इंजीनियर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जुलाई में चली गई थी नौकरी

Share

देश में बढ़ती बेरोजगारी के उदाहरण आने लगे सामने

सांकेतिक फोटो

नोएडा। देश में बढ़ती बेरोजगारी के परिणाम भी सामने आने लगे है। डगमगाती अर्थव्यवस्था की वजह से युवाओं की नौकरी जा रही है, जिसके कारण वो अवसाद में आने लगे है और आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है। जहां एक बेरोजगार इंजीनियर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला बिसरख थाना क्षेत्र में हुई घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि मरने वाले इंजीनियर की पहचान सुरेंद्र घन्शानी (Surendra Ghanshani) के रूप में हुई है ।

उन्होंने बताया कि जुलाई में नौकरी जाने के बाद से सुरेंद्र मानसिक तनाव में थे। बेरोजगारी के चलते आज सुबह को उन्होंने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। दूसरी ओर एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने बताया कि बीटा दो थाना क्षेत्र के कमर्शियल बेल्ट के पास आज सुबह हथियारबंद बदमाशों ने बिक्री कर के अवकाश प्राप्त आयुक्त के चालक गौरव से दो लाख रुपये लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि कल शाम को भी थाना बीटा-2 क्षेत्र के वेनिस मॉल के पास से बदमाशों ने एक व्यापारी से साढे चार लाख रुपया लूट लिया था। पुलिस ने एक अन्य मामले बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक खबरिया चैनल के पत्रकार अमर सैनी के साथ बीती रात मारुति स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों ने मारपीट कर, जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है ।

यह भी पढ़ें:   Live In Relation: कसमें किसी दूसरे से खाई, फेरे किसी और के साथ
Don`t copy text!