UP Crime : बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या

Share

किराना कोराबारी था बुजुर्ग, लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

Gwalior Murder Case
सां​केतिक चित्र

मेरठ। Meerut उत्तर प्रदेश (UP Crime) के मेरठ में बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से दंपत्ति को मौत के घाट उतार दिया। घटना जिले के रसूलपुर धौलड़ी गांव की है। आशंका है कि  बदमाशों ने शनिवार रात वारदात को अंजाम दिया होगा, जिसका खुलासा रविवार सुबह हो सका। जिसके बाद जानी थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दम्पत्ति की हत्या संभवत: धारदार हथियारों से हमला कर और डंडों से पीटकर की गई है।

जानी थाना पुलिस ने बताया कि रसूलपुर धौलड़ी गांव में 72 वर्षीय सत्येंद्र उर्फ शक्ति गर्ग अपनी पत्नी सरिता(66) के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह एक व्यापारी सत्येंद्र के घर सामान लेने के लिए पहुंचा। व्यापारी ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन जब कोई बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों के कहने पर व्यापारी ने घर के भीतर जाकर देखा, जहां सत्येंद्र और उसकी पत्नी के लहूलुहान शव मिले। आशंका जताई जा रही है कि डकैती के बाद दोनों की धारदार हथियारों से हमला कर और डंडों से पीटकर हत्या की गई। जानी थाना प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है।

घर की छत गिरने से पिता-पुत्री की मौत

वहीं संभल जिले के कूढ़ फतहगढ़ थानाक्षेत्र में रविवार दोपहर बारिश के दौरान मकान की छत गिरने से पिता पुत्री की मौत हो गई। कूढ फतहगढ थाना प्रभारी इलम सिंह ने बताया कि क्षेत्र के जगदीशपुरी गांव में दोपहर को बारिश हो रही थी । राम औतार (50) और उनकी बेटी गंगा (18)  अपने घर के कमरे में बैठे हुए थे कि अचानक मकान की छत गिर गयी । सिंह ने बताया कि पिता पुत्री की मलबे में दबकर मौत हो गयी । शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

यह भी पढ़ें:   छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, 12 वीं छात्रा को घर में घुसकर मारी गोली
Don`t copy text!