Double Murder : लूटपाट करने घर में घुसे बदमाश, बुजुर्ग दंपत्ति की सिर कुलचकर हत्या

Share

बदमाशों ने मूसली से कुचला सिर, घटना के वक्त खाना खा रहे थे दंपत्ति

घटनास्थल पर बिखरा सामान, जांच करते पुलिस अधिकारी

बरेली। उत्तर प्रदेश में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बरेली से डबल मर्डर (Double Murder)  का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। यहां बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या (Double Murder) कर दी गई। मूसली से सिर कुचलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। लूटपाट करने घर में घुसे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

राजेंद् नगर के मकान नंबर 112/5 में रहने वाले नीरज सत्संगी और उनकी पत्नी रूपा सत्संगी घटना के वक्त घर में अकेले थे। उनका इकलौता बेटा गुडगांव में रहता हैं। जनवरी में ही उसकी शादी हुई थी। बुधवार रात नीरज और रूपा घर में खाना खा रहे थे। तभी बदमाश उनके घर आ धमके।

घटना करीब 10-11 बजे के बीच की बताई जा रहीं है। बदमाशों ने घर में घुसकर मूसली से नीरज और रूपा के सिर पर हमला किया। रूपा की मौके पर ही मौत हो गई। वे बैंक मैनेजर थी। वहीं नीरज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नीरज की उम्र 65 व रूपा की उम्र 60 वर्ष थी।

रात करीब 11 बजे सत्संगी दंपत्ति के पड़ोस में रहने वाले वीके सैनी खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। तभी उन्होंने नीरज के कराहने की आवाज सुनी। वे दरवाजा खोलकर घर में दाखिल हुए। जहां रूपा का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। सैनी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद नीरज को अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंची। डॉग स्कवाड की भी मदद ली जा रहीं है। आरोपियों की तलाश में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। पुलिस का कहना है कि लूटपाट के लिए दंपत्ति को मौते के घाट उतारा गया। हत्या में उपयोग की गई मूसली भी बरामद कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रहीं है।

यह भी पढ़ें:   UP Crime : जमीनी विवाद में कोतवाली में भिड़े सगे रिश्तेदार, मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या

 

Don`t copy text!