Double Murder : प्रॉपर्टी के लिए भाई-भाभी की हत्या, भतीजी को मारने की कोशिश

Share

बेगुनाह साबित होने के लिए भतीजी को इलाज कराने ले गया आरोपी

घटनास्थल

मैनपुरी। Mainpuri Double Murder Case उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शराबी युवक ने अपने बड़े भाई और भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। उनकी दत्तक पुत्री पर भी जानलेवा हमला किया। जिसके बाद आरोपी उस बच्ची को लेकर इलाज कराने अस्पताल भी पहुंचा, ताकि लोगों को लगे कि उसके भाई और भाभी की किसी और ने हत्या की है। लेकिन खून से सने कपड़ों और पुलिस पूछताछ में सच सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मैनपुरी जिले के कुराओली थाना इलाके के निजामपुर गांव की है। जहां रहने वाला अवनेश शराब पीने का आदी है। अवनेश ने संपत्ति के लिए अपने भाई विधवेश (35) और उसकी पत्नी गीता देवी (32) को लोहे की छड़ से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक अवनेश और विधवेश को पैतृक संपत्ति में बराबर हिस्सा मिला था। अवनेश अपने हिस्से की जमीन बेचकर शराब पी चुका था। अब उसकी नजर सगे भाई की जमीन पर थी।

विधवेश और गीता की कोई संतान नहीं थी। लिहाजा गीता की बहन की मौत के बाद उसने उसकी बेटी को गोद ले लिया था। यहीं बात अवनेश को खटकती थी। उसे लगने लगा था कि अब भाई की प्रॉपर्टी पर उसकी गोद ली हुई बेटी वैष्णवी का हक होगा। ऐसे में विधवेश अपने भाई की प्रॉपर्टी नहीं बेच पाता, लिहाजा उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें:   Double Murder : छत पर सो रहे थे पति-पत्नी, धारदार हथियार से हुई हत्या

पुलिस ने शनिवार को बताया कि हमले में दंपति की आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे सैफई मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है । मृतक के चचेरे भाई ने प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । शुक्रवार की शाम पड़ोसियों ने वैष्णवी के रोने केी आवाज सुनी तो उसके मकान में गये जहां उन्हें वैष्णवी के माता पिता का शव मिला ।

चचेरे भाई रामेन्द्र कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है । आरोपी के घर से खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल लोहे की छड़ बरामद की गयी है ।

Don`t copy text!