Double Murder : धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या

Share

पुलिस ने संदेहियों की हिरासत में लिया, जांच जारी

सांकेतिक चित्र

चित्रकूट। Chitrakoot Double Murder Case उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने धारदार हथियार से पति-पत्नी (Double Murder) को काट डाला। पति की अस्पताल ले जाते ही मौत हो गई, वहीं पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के वक्त दंपति के अलावा घर में कोई नहीं था। शुरुआती पूछताछ में रंजिश होने की बात भी सामने नहीं आई है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

घटना राजापुर थाना इलाके के नकेली गांव की है। हमलावरों ने गुरुवार शाम वारदात को अंजाम दिया। चित्रकूट के एसपी अंकित मित्तल ने शुक्रवार को बताया कि “नकेली गांव के ललित कुमार उर्फ सोनू (35) और उसकी पत्नी सुमित्रा (32) गुरुवार की शाम खेत में बने मकान के एक कमरे में लहू-लुहान हालत में पाए गए। कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी और दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।’’

उन्होंने बताया “दोनों को गंभीर हालत में राजापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया । उसकी पत्नी सुमित्रा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल रेफर किया, जहां देर रात उसने भी दम तोड़ दिया है।” एसपी ने बताया “दंपति खेत में बने मकान में रहता रहा है, जबकि उसके मां-बाप गांव के पुराने घर में रह रहे हैं। परिजनों को इस वारदात का पता तब चला, जब सोनू का पिता देर शाम वहां दूध लेने पहुंचा।”

यह भी पढ़ें:   नाबालिग से तीन, महिला से पांच दरिंदों ने किया सामूहिक बलात्कार

परिजनों के हवाले से एसपी ने बताया कि दंपति की किसी से कोई रंजिश सामने नहीं आयी है, लेकिन परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के मुताबिक यह हमला हत्या के इरादे से किया जाना प्रतीत होता है। मित्तल ने बताया “घटना के शीघ्र खुलासे के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।”

Don`t copy text!