Honour Killing: बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर बाप ने दी पुलिस को सूचना

Share

पिता ने हत्या के कारणों का अब तक नहीं किया खुलासा, बेटी के शरीर के कई टुकड़े किए

Uttar Pradesh Honour Killing
सांकेतिक चित्र

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने बेटी को बेरहमी से मार (Brutal Murder) डाला। आरोपी पिता ने बेटी के शरीर के कुल्हाड़ी से काटकर कई टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसने खुद पुलिस को सूचना देकर हत्याकांड का खुलासा किया। फिलहाल पुलिस को हत्या की ठोस वजह पता नहीं चली है। लेकिन, अटकलें लगाई जा रही है कि झूठी शान (Honour Killing) के लिए पिता ने यह वारदात की है।

यह हृदय विदारक घटना फिरोजाबाद के जसराना थाना (Jasrana Police Station) क्षेत्र की है। यहां सलेमपुर खुटियाना गांव मे हरिवंश ने अपनी ही बेटी पूजा (Puja Murder Case) को निर्मम हत्या कर दी है। हत्याकांड में कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। जिसके पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी ने बेटी के शरीर के कई टुकड़े कर दिए थे। पुलिस को हरिवंश (Harivansh) ने ही घटना की खबर दी थी। पुलिस घटनास्थल देखकर दंग रह गई थी। चारों तरफ दीवारे खून से सनी थी। वहीं आरोपी मृतका के पास मारे जाने वाली कुल्हाडी लिए बैठा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में लोगों के बयान से पुलिस को पता चला है कि मृतक एमए कर चुकी थी। वह घर में सबसे बड़ी थी। घर के बाकी लोगों के मुकाबले वह मिलनसार और खुशमिजाज लड़की थी। कुछ दिनों से घर के लोगों से वह परेशान चल रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल छा गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने बयान में अभी तक मुंह नहीं खोला है। पुलिस की टीम घर के बाकी लोगों से भी जवाब तलब कर रही है। जिसमें अभी तक हत्या की मुख्य वजह सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:   Extramaritial Affair: शादीशुदा महिला को पत्नी की तरह रखता था एसआई, टीआई बनते ही बदले तेवर
Don`t copy text!