UP Rape: छात्रा का आरोप पहले बेटे ने फिर एसआई ने मिटाई अपनी हवस

Share

शादी का झांसा देकर किया गया बलात्कार, एसएसपी से हुई शिकायत

uttar Pradesh Crime
सांकेतिक फोटो

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sanbhal) जिले से एक हैरान करने वाली खबर मिल रही है। यहां जिले के एक थाने में तैनात एसआई पर छात्रा ने ज्यादती (SI Rape) का आरोप लगाया है। उसका दावा है कि एसआई से पहले उसके बेटे ने अपनी हवस मिटाई थी। जब यह बात पिता को बताई तो उसने भी अपनी भूख मिटाई। शिकायत जिले के एसएसपी(SSP Muradabad) से की गई है। जिसके बाद मामले की जांच महिला थाने को सौंप दी गई है।

पुलिस ने बताया कि यह आरोप सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले संभल के उप निरीक्षक और उसके बेटे पर लगा है। छात्रा का कहना है कि वह एक कोचिंग सेंटर में एसएससी की तैयारी कर रही है। उसी कोचिंग पर उप निरीक्षक का बेटा भी पढ़ता है। इस कारण उससे दोस्ती हुई थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर 9 नवम्बर को अपने दोस्त के रूम नोएडा ले गया। जिसके बाद उसने पहली बार मेरे साथ बलात्कार किया था। संबंध बनाने के बाद शाम को वह मुझे घर छोड़ने भी आया था। उसी दिन मैंने उसके पिताजी से शादी की बात करने के लिए बोला था। उसके बाप ने शादी से इंकार कर दिया था। जब बेटे ने शादी का जोर दिया तो पिता उसको चंदौसी अपने साथ ले गया था। उसके बाद उसके पिताजी ने मुझे यह बोला की तुम मेरे साथ अपने घर वालों के पास चलो। मुझे तुम्हारी और बेटे की शादी की बात करना है। आरोपी का पिता उसको चंदौसी लेकर गया। वहां के एक कमरे में उसको बंद कर दिया था। जिसके बाद आरोपी एसआई ने चार दिनों तक बलात्कार किया। आखिरी बार जब संबंध बनाए गए तब आरोपी नशे में था। इस कारण वह उसके चंगुल से भागने में कामयाब हो गई। लोगों से मदद लेकर वह घर पहुंची। एसएसपी ने छात्रा की शिकायत को महिला थाने भेज दिया है। इस मामले के आरोपी पिता और पुत्र फिलहाल फरार है।
यह भी पढ़ें:   घर में अकेली थी महिला, देवर ने किया दुष्कर्म
Don`t copy text!