Auraiya Crime : सीबीआई ने एजेंट को छोड़कर बैंक मैनेजर को दबोचा

Share

Auraiya Crimeमंजूर हुए मुद्रा लोन को जारी कराने के बदले में मांग रहा था कमीशन, पद के दुरूपयोग का मामला दर्ज

लखनऊ। औरेया जिले (Auraiya Crime) में यूको बैंक का मैनेजर गिरफ्तार हुआ है। यह गिरफ्तारी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (CBI) की एंटी करप्शन टीम ने की है। आरोपी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की रकम जारी करने के एवज में पांच फीसदी कमीशन मांग रहा था।

यह है मामला
सीबीआई लखनऊ एसपी को औरैया जिले के (Auraiya Crime) बूढादाना इलाके के ग्राम भियापुर निवासी आशुतोष कुमार शुक्ला पिता रामकृष्ण शुक्ला ने 23 मई को आवेदन दिया था। उन्होंने सीबीआई को बताया था कि उन्होंने मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया था। यह आवेदन मंजूर करते हुए उसे पांच लाख रुपए यूको बैंक से मिलना थे। इसी रकम को लेकर (Auraiya Crime) यूको बैंक का मैनेजर दिवाकर वर्मा उसे परेशान कर रहा था। वह दिन में पांच बार फोन करके 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगता था। एसपी ने मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरों को दी। जिसके बाद उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई गई।

एजेंट पर सीबीआई मेहरबान
सीबीआई ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मैनेजर (Auraiya Crime) दिवाकर वर्मा को रंगे हाथों दबोचने के लिए योजना बनाई। शुक्ला ने मैनेजर को फोन लगाकर उसके बैंक में रकम देने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। मैनेजर ने उसे एक दुकान में जय चंद्र नाम के व्यक्ति को रकम देने के लिए कहा। शुक्ला उसकी दुकान पर पहुंचे तो वह बैंक चला गया था। शुक्ला फिर बैंक पहुंचे तो मैनेजर ने कहा कि रकम उसे बैंक के (Auraiya Crime) बाहर जाकर दे। वह एजेंट बाहर आया तो उसे शुक्ला ने 25 हजार रुपए दे दिए। जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि उसे मैनेजर ने रकम लेने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें:   UP Murder: पुलिस चौकी के भीतर मिला महिला का शव

लखनऊ में पूछताछ
सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने जय चंद्र को आरोपी (Auraiya Crime) नहीं बनाया। इस मामले में सीबीआई की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई। सीबीआई ने कहा कि दिवाकर से मामले में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को लखनऊ कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि उससे अन्य लोन के संबंध में भी जानकारी हासिल की जा सके।

Don`t copy text!