Satna Robbery News: शराब कंपनी के मुनीम से 22 लाख रूपए की लूट का पर्दाफाश

Share

Satna Robbery News: यूपी के शूटरों ने सतना में आकर दिया था वारदात को अंजाम, तीन गिरफ्तार और आठ व्यक्तियों की तलाश जारी

  • सतना में शराब कंपनी के मुनीम को दिनदहाड़े 6 मार्च को गोली मारकर रकम छीनी गई थी
  • स्कैच की मदद से जौनपुर तक जुड़े थे तार, यूपी—एमपी पुलिस ने चलाया था ज्वाइंट आपरेशन
  • जिस लुटेरे का स्कैच बनाया गया वह निकला वारदात करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड
  • लुटेरों की गिरफ्तारी पर रखा गया था 30 हजार रूपए का इनाम
  • डकैती डालने से पहले बदमाशों ने लूटी थी बाइक, उसे स्थानीय बदमाशों की मदद से सुधारा
  • रैकी कर रही कार की तलाश करते हुए पूरे गिरोह का हुआ खुलासा, जिसके घर योजना बनाई वह धराया
Satna Robbery News
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन- फ़ाइल फोटो

भोपाल। शराब कंपनी के मुनीम के साथ हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह घटना मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुई थी। लुटेरों की धरपकड़ के लिए एक सप्ताह से कई टीमें जुटी हुई थी। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मुनीम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जा रहा था। उसको गोली मारकर उसके पास रखे 22 लाख रुपए छीन लिए गए थे। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 8 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस घटना को उप्र के शूटर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से अंजाम दिया था।

ऐसे हुई थी डकैती की पूरी घटना

पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह घटना कोतवाली इलाके मेें 6 मार्च की दोपहर में हुई थी। शराब कंपनी के मुनीम सर्किट हाउस के सामने कैश वैन से उतर रहे थे। मुनीम संजय कुमार सिंह (Sanjay Kumar Singh) की गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि ड्रायवर दिनेश बारी (Dinesh Bari) जख्मी हो गया था। इसी प्रकरण की जांच में एसपी आशुतोष गुप्ता (SP Ashutosh Gupta) की टीम ने धरपकड़ की योजना बनाई थी। सनसनीखेज डकैती के बाद मौके पर रीवा जोन के एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव (ADG Vyankteshwar Rao) और डीआईजी मिथिलेश शुक्ला (DIG Mithilesh Shukla) भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News : सीआईएसएफ का हवलदार दुर्घटना में जख्मी

वारदात से पहले बाइक लूटी

पुलिस ने लूट करने वाले मुख्य आरोपी का स्कैच जारी किया था। जिस पर 30 हजार रूपए का इनाम भी रखा गया था। वारदात में दो बाइक पर लुटेरे सवार दिखे थे। उनके ही साथ स्विफ्ट डिजायर कार भी आगे—पीछे दिखाई दी। यहां से पुलिस का शक और गहरा होता चला गया। संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार उत्तर प्रदेश के जौनपुर पते की निकली। कार रैगांव मे मनीष सिंह (Manish Singh) के यहां खड़ी दिखाई दी। यहां मनीष सिंह को तुरंत हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सम्पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। उसने बताया कि उसके रेगांव वाले आवास पर सम्पूर्ण घटनाक्रम की योजना बनाई गई थी। इस वारदात में शामिल सुभाष यादव (Subhash Yadav) ने 5 व्यक्तियों को शामिल किया था। दीपक सिंह पटेल (Deepak Singh Patel) ने स्थानीय संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के 4 अन्य लोगों को घटना में शामिल किया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से बुलाए गए पांच व्यक्तियों को शुरुआती दो रातों को लोकल सपोर्ट राहुल जायसवाल (Rahul Jaiswal) के सतना आवास में रुकवाया गया था। आरोपियों ने 2 व 3 तारीख को मारुति सुजुकी वर्कशॉप में गाड़ी बनवाई थी। सभी ने योजना बनाई और कट्टे की नोक पर मोटरसाइकिलें लूटी।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

घटना (Satna Robbery News) के दौरान UP-14/CC-7730 नंबर वाली स्विफ्ट डिजायर में ड्राइवर आनंद सागर हाईवे के पास खड़ा था। वहीं सुभाष यादव को फोन पर कैशवैन की लोकेशन दे रहा था। लोकेशन देने के बाद वह बाईपास पहुंच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक छोड़कर स्विफ्ट डिजायर कार से बरगढ़ चित्रकूट से होते हुए प्रयागराज मार्ग से केराकट जौनपुर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में मनीष सिंह बरगाही पिता अमरजीत उर्फ उमेश बरगाही उम्र 24 साल निवासी दुर्गा नगर, नई बस्ती कोलगंवा, गौरव सिंह बरगाही पिता सतीश सिंह बरगाही उम्र 28 वर्ष निवासी रेगांव, थाना सिंघपुर तथा दीप नारायण उर्फ दीपक पांडे पिता आदित्य पांडे उम्र 32 वर्ष निवासी सोहास कोटर थाना को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: फंदे पर लटकी मिली दो दिन पुरानी लाश

इन आरोपियों की तलाश में दी जा रही दबिश

Satna Robbery News
सांकेतिक चित्र, ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

इस मामले में फरार आरोपी राहुल जैसवाल पिता बद्री जैसवाल उम्र 22 निवासी सिन्धी कैम्प, थाना कोलगवा, सुभाष यादव पिता घुरहु यादव उम्र 35 वर्ष निवासी थाना केराकट जौनपुर उत्तर प्रदेश, शिवम उर्फ पोनू सरोज पिता सत्यदेव सरोज उम्र 23 वर्ष निवासी पचवार जिला जौनपुर, आनंद सागर यादव पिता सूबेदार यादव उसरापुर पचवार जौनपुर, नीलेश उर्फ नीलू यादव पिता जनार्दन यादव उम्र 22 थाना केराकट जौनपुर, अभिषेक निषाद पिता विनोद निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी थाना गड्डी केराकट जौनपुर, दीपक सिंह पटेल उर्फ दीपू पिता राजेन्द्र उर्फ भूरा सिंह उम्र 28 वर्ष कुरमिहा टोला रामपुर बघेलान और जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव पिता मुरली यादव उम्र 35 वर्ष निवासी थाना महाराजा गंजास जिला जौनपुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिले मे भेजी गई है और संयुक्त ऑपरेशन में लगी है। जौनपुर और सतना पुलिस के सहयोग से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Satna Robbery News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!