UP Crime : अदालत से बरी हो गया था हसीब, जलन में तीन भाइयों ने लगा दी आग, मौत

Share

हिंदूवादी संगठन से जुड़े है तीनों भाई, इसलिए पुलिस बरत रही नरमी- परिजन

सांकेतिक फोटो

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में जिंदा जलाए गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुरानी रंजिश के चलते तीन सगे भाइयों ने हसीब नाम के युवक को केरोसीन डालकर आग के हवाले कर दिया गया था। उसे 70 फीसदी तक जली अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि बांदा शहर के गूलरनाका में मारपीट के पुराने मामले में अदालत से बरी होने की जलन में शुक्रवार तड़के जिंदा जलाए गए हसीब (28) की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी ।

नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक मिश्रा ने बताया कि ‘शहर के गूलरनाका मुहल्ले में शुक्रवार तड़के जिस हसीब (28) नामक युवक को केरोसिन छिड़क कर जला दिया गया था, उसकी रविवार तड़के कानपुर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है।’ उन्होंने बताया कि ‘मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान में युवक ने आरोप लगाया था कि मारपीट के एक पुराने मामले में उसके बरी होने की जलन में तीन सगे भाइयों कल्लू पीड़िहा, राजा और रज्जू त्रिपाठी निवासी खुटला मुहल्ला ने केरोसिन तेल छिड़क कर जला दिया है।

इसी बयान के आधार पर तीनों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास की भादंसं की धारा-307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे अब हत्या की धारा – 302 में तब्दील किया जाएगा।’ सीओ ने बताया कि ‘तीनों भाइयों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जो छोड़ दिये गए हैं। जांच पूरी होने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।’

यह भी पढ़ें:   छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, 12 वीं छात्रा को घर में घुसकर मारी गोली

मृत युवक के बड़े भाई हबीब ने आरोप लगाया कि ‘उसके भाई हसीब को जिंदा जलाने के आरोपी तीन भाई एक हिन्दूवादी संगठन से जुड़े हैं, इसलिए पुलिस नरमी बरत रही है।’ गौरतलब है कि शुक्रवार को तड़के तीन बजे किराए के कमरे में सो रहे हसीब का दरवाजा खुलवा कर कुछ लोगों ने उसके ऊपर किरोसिन तेल छिड़क कर कथित रूप से आग लगा दी थी। इस वारदात में वह गंभीर रूप से झुलस गया था

Don`t copy text!